
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से शनिवार को बल्लभगढ में लगाए गए रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर लक्ष्य अग्रवाल की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर अग्रवाल धर्मशाला में शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य रूप से अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ का विशेष सहयोग रहा।फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ,विजेंद्र सोरोत ,जादूगर सीपी यादव तथा कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल और प्रवीण गर्ग ने सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया। शिविर मैं सहयोग करने पर अग्रवाल समिति के प्रधान जितेंद्र सिंह एडवोकेट तथा ललित गोयल की सेवाओं को भी सराहा गया। बता दें कि 25 जुलाई को इंजीनियर लक्ष्य अग्रवाल की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।उनके परिवार वालों ने रक्तदान शिविर लगाया था। इस मौके पर परिवार की ओर से जितेंद्र मंगला, सुनील मंगला,दिनेश मंगला,राजेश बंसल ,ललित मित्तल, दीपक सिंगला व प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद रहे। अग्रवाल समाज की ओर से 18 अक्टूबर को भी शिविर लगाया गया था इस शिविर में 52 यूनिट और 5 सितंबर को लगाए गए शिविर में 50 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया था। शिविर में राजन गुप्ता, अतुल सिंगला, आकाश मंगला तथा अनुराग मित्तल ने भी सहयोग किया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)