
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़: युवा व्यापार संगठन चावला कॉलोनी के पदाधिकारी भी कोरोना योद्धा की भूमिका अदा कर रहे है। संगठन के युवा जहां लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार जागरूक कर रहे है वहीं कालोनी की दुकानों व मकानों को सेनिटाइज कराने का काम भी कर रहे है।
युवा व्यापार संगठन के पदाधिकारी सुमित गर्ग ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को उनकी टीम ने चावला कॉलोनी की दो मार्केट व आसपास बने मकानों को नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइज कराया। इसके अलावा दुकानदारों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी किया। सुमित गर्ग ने बताया कि नगर निगम की मशीन ने चावला कॉलोनी की 40फुट व 60 फुट रोड पर स्थित मार्केट की सभी दुकान व मकानों को सैनिटाइज किया। उन्होंने बताया कि युवा संगठन लगातार अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस दौरान युवा व्यापार संगठन के पदाधिकारी सौरभ मंगला, हरीश कालडा़, विपिन मंगला, गौरव सपरा, हैरी मनचंदा व अंशुल जैन आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल)