
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः कॉलेज टीचर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर शनिवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के प्रधान डा. राजवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के 97 सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में कार्यरत स्टाफ कई वर्षों से अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। प्रदेश के ऐडेड कॉलेजों में लगभग 3000 शैक्षिक और गैर शैक्षिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कॉलेजों में 95 प्रतिशत अनुदान हरियाणा सरकार देती है और 5 प्रतिशत प्रबंधक समितियों द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में लागू किए 7वें वेतन आयोग के अनुशंसा होने के बावजूद भी ऐडिड स्टाफ को संशोधित मकान किराया भत्ता नहीं दिया जा रहा जबकि सरकारी कालेजों के कर्मचारियों को यह दिया जा रहा है। इसके साथ साथ नई पेंशन व्यवस्था के तहत नियुक्त कर्मचारियों को न ही डैथ- कम- रिटायरमैंट ग्रैच्यूटी, एक्स-ग्रेशिया, मेडिकल, एसीपी का लाभ मिल रहा है और न ही समय पर वेतन दिया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों से स्वयं पोषित कक्षाओं और अन्य कार्य भी करवाए जाते हैं। इतना ही नहीं इन कालेजों में कार्यरत कर्मचारियों को समय समय पर भाई-भतीजावाद का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कालेज टीचर्स एसोसिएशन और गैर शिक्षक एसोसिएशन के प्रयासों से टेक ओवर पालिसी बनी लेकिन विगत कई वर्षों से वित्त विभाग में कुछ अनशंसाओं के लिए लम्बित पडी़ है।
उन्होंने कहा कि ऐडिड काॅलेजों के स्टाफ को टेक ओवर करवाने सम्बन्धी विषय के शीघ्र निवारण के लिए काॅलेज टीचर्स एसोसिएशन ने शनिवार को उच्चतर शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा से उनके फरीदाबाद कार्यलय पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया।डाॅ राजबीर सिहं ने ऐडिड स्टाफ द्वारा झेली जा रही सभी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है ओर वो ये है कि सरकार जल्द से जल्द इन कॉलेजों में कार्य करने वाले स्टाफ का समायोजन सरकारी कॉलेजों में कर ले। समायोजन से संबंधित पॉलिसी भी पहले ही बन चुकी है तथा इस फाइल पर मुख्यमंत्री जी अपनी अनुमति दे चुके हैं । यह फाइल वित्त विभाग द्वारा कुछ सुझावों, टिप्पणियों और आपत्तियों के कारण पिछले 4 वर्षों से शिक्षा विभाग में लंबित पड़ी है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।