
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,23 जूनः हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल रहे नायक स्वर्गीय छज्जन सिंह रावत के निधन के बाद आत्मा की शांति के लिए आयोजित हवन के मौके पर भनकपुर पहुँचे और शोक प्रकट किया। उन्होंने नायक छज्जन सिंह को श्रद्धांसुमन अर्पित किए । इस मौके पर भनकपुर गांव के अलावा आसपास के गांवों के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

परिवहन मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय नायक छज्जन सिंह ने द्वितीय विश्व युद्ध एवं भारत चाइना युद्ध में बढ़-चढ़कर देश की रक्षा के लिए अपना फर्ज निभाया था और साल 1965 में सेवानिवृत्त होने के बाद समाज सेवा की थी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज भारतीय फौज के कारण ही भारत का हर नागरिक चैन की नींद सोता है , हमें उन पर गर्व है। स्वर्गीय नायक छज्जन सिंह परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के मीडिया सलाहकार जोगिंदर रावत के दादा थे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन

