
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(7मार्च): महिला दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं को दिया तोहफा। कल से प्रदेश के हर डिपो से चलेंगी महिला स्पेशल बस। इसके अलावा कैैबिनेट मंत्री ने 2 करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार हुए सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए स्पेशल बस सेवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में घुसपैठिए घुसे हुए हैं । सरकार किसी के ऊपर कानूनों को थोपना नहीं चाहती। मूलचंद शर्मा आज सेक्टर 64 में बनकर तैयार हुए डॉ मंगलसेन सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर पंडित मूलचंद शर्मा का लोगों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कल महिला दिवस के मौके पर स्पेशल बस सेवा महिलाओं के लिए शुरू की गई है और हम सबको जगत जननी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसान आंदोलन में घुसपैठिए घुसे हुए हैं जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर किसानों के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं और इन कानूनों से किसानों का भला होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी के ऊपर भी यह कानून थोप नहीं रही है,जिसको कानून अपनाना है वह अपनाए वरना पिछली व्यवस्था से भी अपना काम कर सकता है। किसी के ऊपर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
