
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(17 फरवरी): श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र तीर्थ निधि समर्पण अभियान हरियाणा की टीम हरियाणा प्रदेश के परिवहन एवं खान भू -विज्ञान मंत्री मूलचन्द शर्मा के सेक्टर 8 कार्यालय पहुँची। प्रान्त सह संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर श्री राम जन्मभूमि निर्माण में निधि समर्पण को लेकर आम जन तक पहुँचने के लिए विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में अज्जी कॉलोनी निवासी सबुआ खान अब्बासी भी मौजूद रहेे। उन्होंने भी अपनी स्वेच्छा से राम मंदिर निर्माण में निधि समर्पित की और अज्जी कॉलोनी में अपनी जिम्मेदारी लेते हुए निधि समर्पण टीम में सहयोग करने की बात कही। गंगा शंकर मिश्र ने सबुआ खान अब्बासी का धन्यवाद जताया।

इस अवसर पर गंगा शंकर ने कहा कि देश के अंदर 492 वर्ष से ज्यादा पुरानी इस समस्याा को दूर कर दिया है आज पूरेेे देश में एक विधान है, उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राम मंदिर निर्माण के इंतजार की बाट जोह रहा है जो कि जल्द बनकर तैयार होगा। पूरेेे देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी की लहर है । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र तीर्थ निधि समर्पण अभियान की टीम घर घर जाएगी और इस टीम के सहयोग के लिए भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी निष्ठा के साथ इस अभियान का हिस्सा बनकर कार्य करेगें। इस मौके पर प्रान्त प्रमुख राकेश त्यागी, जिला सह प्रमुख गोरी दत्त,अभियान जिला पालक सुरेंद्र शर्मा, जगत भूरा ,राकेश गुर्जर ,दीपक यादव ,प्रेम खट्टर, बिट्टू पंजाबी , लखन बेनीवाल ,हरप्रसाद गोड़, पारस जैन, विनोद अग्रवाल, कैलाश वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा ,दीपांशु अरोड़ा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, अशोक शर्मा, प्रेम मदान, संजय शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)