
–कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर फरीदाबाद में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गौरतलब है की किसान विरोधी काले कानूनों को वापिस लेने की मांग पर बैठे किसानों और सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता की परेशानियों के मद्देनजर कुमारी सैलजा के सभी कार्यकर्ताओं से उनका जन्मदिन न मनाने की अपील करते हुए कहा था इस बार कार्यकर्तागण उनके जन्मदिवस पर किसी भी तरह के विज्ञापन, समारोह इत्यादि पर पैसा व्यर्थ ना करें, बल्कि जरूरतमंदों, किसान व मजदूर भाइयों और सरकार की नीतियों से त्रस्त आम नागरिकों की मदद करें।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहीं नारायणगढ़ की कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो उससे तीन जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान महादान है। इसे महादान कहने के भी दो कारण है। एक तो इससे किसी का जीवन बचता है और दूसरा रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यह किसी फैक्ट्री या लैब में तैयार नहीं किया जा सकता। यह केवल एक व्यक्ति से ही दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नीरज शर्मा, पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी, पूर्व विधायक ललित नागर व पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने की।

इस दौरान उपस्थित कांग्रसजनों को संबोधित करते हूए शैली चौधरी ने कहा की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने अपने अथक मेहनत और कुशल नेतृत्व से हरियाणा कांग्रेस को एक अदम्य मजबूती प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने किसान आंदोलन को देखते हुए अन्नदाताओं के लिए अपने जन्मदिन को न मनाने का जो निर्णय लिया है वो उनकी जनहितैषी सोच को दर्शाता है। आज हमारे हरियाणा को कुमारी सैलजा के नेतृत्व की बेहद जरूरत है क्योंकि सत्ता में बैठी हुई भाजपा-जजपा सरकार ने अपनी जनविरोधी नीतियों से हरियाणा के भविष्य को गर्त में डालने का काम किया है। सरकार के इन्हीं कुनीतियों और कुत्सित मानसिकता के खिलाफ कुमारी सैलजा एक निर्णायक लड़ाई लड़ रही हैं। आज उनके जन्मदिन पर सभी कांग्रेसजन मानवसेवा और समाज कल्याण को माध्यम बनाते हुए एक समृद्ध हरियाणा के नवनिर्माण का संकल्प लेते हैं। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विकास फागना व युवा कांग्रेस के डॉ. गौतम पराग ने अपनी पूरी टीम के साथ सहयोग दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगरा, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल, किसान कांग्रेस महासचिव राकेश भड़ाना, हरियाणा कांग्रेस कॉर्डिनेटर गौरव ढींगरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी व सुनीता फागना, गुलशन बग्गा, मो.बिलाल, विधान प्रताप, ज्ञानचंद आहूजा, विजय कौशिक, अशोक रावल, युवा कांग्रेस महासचिव मोहन ढिल्लों, प्रोफेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. सौरभ शर्मा, संजय सोलंकी, अभिलाष नागर, बार प्रधान संजीव चौधरी, अधिवक्ता वंदना सिंह, चेयरमैन ओबीसी ललित भड़ाना, योगेश गौड़, भरत अरोड़ा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, वेद प्रकाश यादव, राजेश आर्य, नीरज गुप्ता, विनोद कौशिक, जयंत कौशिक, कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष संजय त्यागी, अजित तोमर, शुभम कसाना, अनीश पाल, समीर धमीजा, इशांत कथूरिया,सोनू सलूजा, नरेश वैष्णव, विनय कुमार, वंदना गोयल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)