
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः
कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रशासन ने फरीदाबाद में 12 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, जिनमें चावला कालोनी-डी ब्लाॅक भी शामिल हैं।
शनिवार शाम को चावला कालोनी को सील करने की पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ समाजसेवियों ने भी पुलिस के साथ सीलिंग करने में अपना सहयोग दिया। चावला कालोनी के रहने वाले समाजसेवी बिट्टू पंजाबी ने अपनी टीम के साथ मिलकर सीलिंग की कार्रवाई में सहयोग किया। बिट्टू पंजाबी का कहना है कि चावला कालोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कालोनी के लोगों मे दहशत का माहौल था। कंटेनमेंट जोन में आने के बाद अब यहां सख्ती बढ जाऐगी।लोग घरों से बाहर कम से कम निकले व बडे बुजुर्गों का ज्यादा ध्यान रखे।
क्या होगा अबः हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता की ओर से लोगों को जरूरी सामान जैसे राशन, दूध, किरयाणा, दवाइयां, सब्जियां आदि की सप्लाई के लिए अलग पैकेट बनाकर घर-द्वार पर ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। संबंधित विभाग बिजली व पानी की आपूर्ति निर्बाध जारी रखेंगे।
योगेश अग्रवाल.9810366590