
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः ऑनलाइन पेमेंट का फेक मैसेज दिखाकर दो ठग लगातार शहर में वारदात पर वारदात कर रहे है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास नही कर रही है। जबकि दोनों ठगों की सीसीटीवी फुटेज में साफ फोटों दिखाई दे रही है।पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज दुकानदार अब इस मामलें में मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलेंगे।
दोनों ठग तिगांव रोड पर एक कूलर की दुकान से महंगा कूलर,मोहना रोड पर साईकिल दुकानदार से नई साईकिल व स्पोर्ट्स का सामान ठग चुके हैं।
दोनों ठगों ने स्पोर्ट्स का सामान बेचने वाले दुकानदार को ठगी का शिकार बनाया है। सैक्टर 62 सैनी मार्केट में प्रवीन कुमार की रितविक इंटरप्राइजेज के नाम से.स्पोर्ट्स सामान की दुकान हैं। प्रवीन कुमार से दोनों ठग करीब 4000 रू का स्पोर्ट्स का सामान ठग कर ले गए। प्रवीन कुमार ने बताया कि रविवार 16 अप्रैल को स्कूटी पर दो युवक आए और क्रिकेट बेट व अन्य स्पोर्ट्स का 4000रु का सामान खरीदकर ऑनलाइन पैमेंट करने लगे। पेमेंट होने का फेक मैसेज दिखाकर दोनों युवक तुरंत वहां से निकल गए। प्रवीन ने दोनों को रोकने का भी प्रयास किया किंतु दोनों युवक नहीं रूके।सारी वारदात यहां लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। प्रवीन का कहना.है कि पुलिस में शिकायत देने गए तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई।