
नवभास्कर न्यूज.पलवल(14फरवरी): एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल द्वारा पंचवटी धाम पलवल में 23 फरवरी को निशान यात्रा व श्री श्याम सरकार महोत्सव का आयोजन किया जाऐगा। इसके आयोजन के लिए रविवार को एक मीटिंग की गई। जानकारी देते हुए एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल के प्रधान तुलसी सिंगला ने बताया कि इस बार एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल द्वारा मंगलवार 23 फरवरी को बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली जाएगी जो हुड्डा चौक मंदिर से प्रारंभ होकर कमेटी चौक व मेन बाजार से होती हुई खाटू श्याम मंदिर पंचवटी धाम पर संपन्न होगी। सिंगला ने बताया कि जहां पिछले एक वर्ष से करोना महामारी के कारण निशान यात्रा का आयोजन नहीं हो सका वहां इस वर्ष इस निशान यात्रा में 5000 से 7000 लोगों की आने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त बुधवार 24 फरवरी को विशाल श्री श्याम संकीर्तन होगा जिसमें अहमदाबाद से नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू जी व खलीलाबाद से हरमिंदर सिंह रोमी श्री श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल के प्रधान तुलसी सिंगला के साथ युधिष्ठिर गोयल, संजय सिंगला ,कपिल गर्ग, गौरव गोयल, योगेश गर्ग, ईशान डावरा, संजू गर्ग, ओम सिंगला, अंकित सिंगला, तरुण गुप्ता, दीवान गर्ग, दीपक वर्मा, चिराग गर्ग, सुमित गर्ग, सारांश गर्ग, अनिल गर्ग, सचिन गर्ग, तरुण वर्मा, जतिन बंसल, सन्नी वालिया, उमेश गर्ग, ज्ञान जैन, मनीष गर्ग, सुखबीर राणा, बब्लू राणा व श्री राधे मित्र मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मोहित गुुप्ता ने इस दौरान बताया कि इस विशाल निशान यात्रा में श्याम प्रेमियों के शामिल होने के लिए बल्लभगढ़ से पलवल सुबह 8 बजे जाने व शाम को वापिस आने की भी निशुल्क: बस की उचित व्यवस्था की गई है। जो श्याम प्रेमी इस विशाल निशान यात्रा में जाना चाहे वह उनसे 9811016963 पर संपर्क कर अपनी सीट रिजर्व करा सकते हैैंं।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)