
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः(योगेश अग्रवाल)
एस.आर.एस ग्रुप द्वारा विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों के साथ की गई हजारों करोड़ रूपए की हेराफेरी, जालसाजी व घोटालों के मामलों में गुरुवार को एक बार फिर केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) के द्वारा इस ग्रुप से जुड़े विभिन्न स्थानों तथा निदेशकों के फरीदाबाद व बैंगलोर स्थित 9 स्थानों पर छापेमारी कर गहन तलाशी ली गई। हालांकि पिछले कई वर्षों से घोटाले की जाँच के चलते किसी के यहाँ से कोई बहुत ज्यादा आपत्तिजनक कागजात तो टीमों के हाथ नही लगे है। किन्तु फिर भी यह टीमें अपने साथ कुछ दस्तावेज ले गयी है।
इन स्थानों पर हुई छापेमारीःजानकारी के अनुसार सी.बी.आई. की टीमों ने गुरुवार सुबह ही एक साथ 9 स्थानों पर रेड की।प्रत्येक जाँच टीम में 5 सदस्य शामिल थे ,जिनमें से 3 सी.बी.आई. अधिकारी और 2 बैंक अधिकारी सम्मिलित थे।
1. SRS टावर, सेक्टर 30, मथुरा रोड, फरीदाबाद।
2. SRS मॉल, सेक्टर 12, फरीदाबाद।
3. फ्लैट न. 701, ओंकारेश्वर सोसायटी, सेक्टर – 65, फरीदाबाद ( बिशन बंसल का निवास स्थान )।
4. मकान न. E-1/111, सेक्टर – 11, फरीदाबाद ( नानक चन्द तायल का निवास स्थान )।
5. मकान न. 413, सेक्टर – 9, फरीदाबाद ( राजेश सिंगला का निवास स्थान )।
6. मकान न. 117, सेक्टर – 9, फरीदाबाद ( जे. के. गर्ग के भाई रविन्द्र गर्ग का निवास स्थान )।
7. मकान न. 529, सेक्टर – 14, फरीदाबाद ( जे के गर्ग के भाई शैलेन्द्र गर्ग का निवास स्थान )।
8. मकान न. 888, सेक्टर – 15, फरीदाबाद ( अनिल जिन्दल के समधी गोपाल गर्ग का निवास स्थान )।
9. फ्लैट न. 2071, टावर – 2, प्रेस्टीज व्हाइट मीडोज, नजदीक व्हाइट फील्ड पुलिस स्टेशन, व्हाइट फील्ड, बैंगलोर ( अनिल जिन्दल और उसके भाई विनोद जिन्दल का निवास स्थान )।
बताया जा रहा है कि सी.बी.आई. टीमों के द्वारा प्रत्येक स्थान पर उपस्थित किसी एक प्रमुख व्यक्ति के बयान भी कलमबद्ध किये गए है।
क्या कहते हैं एस.आर.एस. पीड़ित संघ के संयोजकः CA सतीश मित्तल ने बताया कि कुछ वित्तीय संस्थानों और विभिन्न बैंकों की शिकायतों पर लगभग 1 वर्ष पूर्व CBI ने एस.आर.एस. ग्रुुुप केे खिलाफ अपने यहाँ प्राथमिक जाँच हेतु शिकायतें दर्ज कर उनकी जाँच की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी थी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैंकों से घोटालों से सम्बंधित अनेकों दस्तावेज बैंकों से व अन्य स्रोतों से एकत्र कर लिए थे। उक्त जांच की कार्यवाही CBI के स्तर पर लगातार जारी थी। आज की कार्यवाही उसी जाँच की दिशा में एक और कदम है। CA सतीश मित्तल ने बताया कि CBI द्वारा की गई आज की कार्यवाही का सम्बन्ध कैैैनरा बैैंक द्वारा SRS ग्रुप की एक कम्पनी SRS Real Estate Limited को प्रदान किये गए 110 करोड़ रुपये के ऋण से था, जो अब पूर्णतया NPA हो चुका है तथा इस सम्बन्ध में कैनरा बैंक द्वारा काफी समय पूर्व CBI के पास शिकायत दर्ज की जा चुकी है। सतीश मित्तल ने बताया कि उक्त ऋण कैनरा बैंक द्वारा ग्रुप के एक प्रोजेक्ट SRS Royal Hills को पूरा करने के लिए प्रदान किया गया था। कैनरा बैंक को धोखे में रख कर इसी प्रोजेक्ट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से भी ऋण प्राप्त किया गया। इस सम्बन्ध में भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत पर एक मुकदमा फरीदाबाद की अदालत में भी विचाराधीन है। सतीश मित्तल के अनुसार SRS ग्रुप की अनेकों कम्पनियों पर इस समय विभिन्न बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों का लगभग 2,163.50 करोड़ का ऋण बकाया है जो पूरी तरह से NPA हो चुका है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)