
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक प्राईवेट स्कूल द्वारा एनुअल फंक्शन के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली गई है।
नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के एक नामी गिरामी प्राईवेट स्कूल में आज से शुरू होकर अगले 3 दिनों तक चलने वाले इस 4 दिवसीय एनुअल फंक्शन में करीब 1000 से भी ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है और ड्रेस के नाम पर हर बच्चे से ₹800 लिए गए हैं। अभिभावकों का कहना है कि इतने की तो ड्रेस भी नहीं है जितना ड्रेस का किराया लिया गया है। 1000 बच्चों से 800 रूपये के हिसाब से 8 लाख रूपया इकठ्ठा हुआ। और रेंट पर ड्रैस मुश्किल से 1 लाख रूपये में स्कूल संचालक को मिल गई होंगी। सीधा सीधा 7 लाख रूपया बचत हो गई। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल संचालक पहले ही मोटी फीस वसूल रहे हैं किंतु उसके बावजूद भी स्कूल संचालकों का पेट नहीं भर रहा है।