
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः
हर वर्ष की भाँति इस नव वर्ष पर भी चावला कालोनी बल्लबगढ़ में बजरंग समिति की ओर से एक शाम सांई के नाम आयोजित की गई।
भजन संध्या को सांई मंडली की टीम ने रसमयी बना दिया। इस भजन संध्या का रस लेने के लिए शहर के जाने माने लोग भी शामिल हुए। चावला कालोनी व्यापार संगठन के प्रधान प्रवीण गर्ग व श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित गुप्ता सहित बल्लभगढ़ और आस पास के लगभग सैकडों भक्त शामिल हुए। सभी भक्तों ने साथ मिलकर श्री सांई नाम लेकर नए साल का स्वागत किया।
इस दौरान सांई मंडली के द्वारा गाया गया भजन” मेरे घर के आगे सांई राम ,तेरा मंदिर बन जाए” पर सभी भक्तगण एक साथ झूम उठे। कार्यक्रम मेें महिलाओं द्बारा बनाई गई बजरंग समिति से पूनम गर्ग,नीलम शर्मा, शशि गौड,कविता मित्तल,सरोज गुप्ता, वन्दना शर्मा, अन्नु गुप्ता व सुमन छाबड़ा आदि मौजूद रहे।