
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः
हर वर्ष की भाँति इस नव वर्ष पर भी अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में श्री बांकेबिहारी परिवार की ओर से तीसरी एक शाम बिहारी जी के नाम आयोजित की गई।
भजन संध्या को रसमयी बनाने के लिए मुख्य गायक बाबा चित्र विचित्र महाराज वृंदावन से और नितिन श्याम दीवाना भैया रामदास फ़रीदाबाद से मौजूद रहे । इस भजन संध्या का रस लेने के लिए शहर के जाने माने लोग भी शामिल हुए। जिसमें (कैबिनेट मंत्री )मूलचंद शर्मा जी के बडे भाई टिपर चंद शर्मा,देेवेन्द्र गुप्ता चेयरमैन अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा तथा उनके साथ साथ बल्लभगढ़ फ़रीदाबाद और आस पास के लगभग हज़ारों भक्त शामिल हुए। सभी भक्तों ने साथ मिलकर श्री राधा नाम लेकर नए साल का स्वागत किया।
इस दौरान चित्र विचित्र के द्वारा गाया गया भजन” इन कुंज गलियों से आती है ख़ुशबू बिहारी जी के नाम” की भज़न पर सभी भक्तगण एक साथ झूम उठे। कार्यक्रम मेें संस्था के कार्यकर्ता वेद प्रकाश सिगंला, विशाल गोयल ,राघव गोयल, मोहित गुप्ता ,दीपक गोयल,राजकुमार मित्तल और रोहित शर्मा मौजूद रहे।
योगेश अग्रवाल.9810366590
