नवभास्कर न्यूज.पलवलः एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल की तरफ से दूसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।इसमे बाबा श्याम के रथ को रस्सियों से खींचते हुए श्याम प्रेमियों सहित 1100 निशानों के साथ निशान यात्रा निकाली गई।यह निशान यात्रा हुड्डा चौक से निशानों को उठाकर प्रारम्भ हुई और पलवल के मुख्य बाजारों से होती हुई श्याम मंदिर पंचवटी धाम पहुँच कर सम्पन हुई। एकादशी निशान यात्रा के प्रधान तुलसी सिंगला ने बताया की इस निशान यात्रा में बाबा श्याम का 56 किलो मेवा से श्रृंगार, श्याम रथ पर 7 फीट की अगरवती, 7 फीट का तांबे का निशान, राय की नफीरी, नासिक ढोल, राजस्थान का मशहूर ऊंट नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सिंगला ने बताया की इस अवसर पर सूरज एंड संस ज्वैलर्स, दीप स्वीट्स, श्री बांके बिहारी इलेक्ट्रिकल, सिंगला शटर वाले, मोना ज्वेलर्स आदि द्वारा बाबा श्याम की निशान यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इस मौके पर बल्लबगढ़ से श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता, रेवती प्रसाद गर्ग, सचिन सिंगला, मनीष जैन, सुनील अग्रवाल, भूषण सिंगला, प्रदीप शर्मा, पारस अग्रवाल, युवेंद्र गर्ग, देवेन्द्र अधाना, महेश सिंह, अतुल बंसल, एकादशी निशान यात्रा परिवार के सदस्य राधिका गुप्ता, हिमांशी शर्मा, युधिष्ठिर गोयल, संजय सिंगला, राकेश बिंदल, महेश सिंगला, राजेश वर्मा, कपिल गर्ग, गोरव गोयल, ईशान डावरा, ओम सिंगला, संजू गर्ग, योगेश गर्ग, दीवान गर्ग, तरुण वर्मा, सुमित गर्ग, मनीष गर्ग, सन्नी वालिया, चिराग गर्ग, सुखवीर राणा, बब्लू राणा, ज्ञान चन्द्र जैन, सारांश गर्ग, अनिल गर्ग, पवन बंसल, सचिन गर्ग व दीपक सिंगला आदि श्याम भक्त मौजूद रहे ।