
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा गौशाला, ऊँचा गांंव में गौहितार्थ करवाई जा रही “श्रीमद भागवत कथा” के आयोजन में सोमवार को बल्लभगढ क्षेत्र के सैंकड़ो गौभगतो ने भागवत कथाअमृत श्रवण किया।
कथाव्यास बुंदेलखंड पीठाधीश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज ने अपने श्रीमुख से भगवद चिंतन और गौसेवा के महत्व का विस्तार से वर्णन किया। उपस्थित जनसमूह को सनातन परंपरा में श्रीमद भागवत के श्रवण से होने वाले लाभ के बारे बताया तथा सभी भक्तों को सनातन धर्म के प्रति धर्मनिष्ठ रहने का संकल्प दिलाया। कथा में कथाव्यास से दयाचंद यादव,राकेश वशिष्ठ, नारायण सिंह ठाकुर, वेदराम सैनी आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा के पश्चात सुरेन्द्र शेखावत, कुशलपाल सिंह, डॉ सत्यभान, रूपेश यादव व मेहरचंद सैनी आदि ने भगतों को प्रसाद वितरण किया। संंयोजक रूपेश यादव ने बताया कि भागवत कथा 18 जनवरी तक चलेेगी। 19 जनवरी को पूर्णाहुति यज्ञ ओर भंडारेे का आयोजन किया जाऐगा।