
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को फरीदाबाद स्थित श्री सिद्ध नारायण धाम पहुंचे और संस्थापक स्वामी मधुसूदन आचार्य जी को शॉल व गंगा जल देकर आशीर्वाद लिया। वही आचार्य जी ने भी मुख्यमंत्री को शाल,माला पहनाकर भगवान कृष्ण की मूर्ति देकर उत्तराखण्ड़ की उन्नति व चहुंमुखी विकास का आशीर्वाद प्रदान किया । आचार्य मधुसूदन महाराज ने मुख्यमत्री से उत्तराखंड व भारत के विकास व सभी देशवासियों के लिए मंगलकामना हेतु यज्ञ के लिए संकल्प दिलवाकर हवन यज्ञ का आयोजन किया।

इस मौके पर महाराज जी से आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री ने आचार्य जी को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा की वह पहले विधायक रहते हुए भी श्री सिद्ध नारायण धाम में आकर आचार्य जी से आशीर्वाद लेते रहे है,परंतु मुख्यमंत्री बनने के बाद आज वह यहां आए है और आगे भी आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को साथ लेकर यहाँ दोबारा आएंगे ।इस मौके पर पार्षद केलाश बैसला ,आश्रम के ट्रस्ट के चेयरमेन नरेश चौहान,राधे श्याम शर्मा ,भरत कौशिक,सिंह राज नम्बरदार,मुकेश सिंह ,सतीश शर्मा,विजय ने भी मुख्यमंत्री जी का माला पहनाकर स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने केलाश बैसला को दुर्गा माता की मूर्ति देकर उनका अभिनदंन भी किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)