
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,02 अक्टूबरः सेक्टर 55 के शहीद भगत सिंह पार्क में उत्तरांचल मैत्री संघ द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न महानुभावों विनोद तोलंबिया, रामपुकार प्रसाद, शेखर, ओमबीर, जे.पी गुप्ता, सुनील तारा, राजेंद्र मास्टर, मोहर पाल डागर, रामवीर सिंह तंवर, महेश कुमार तथा पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ फीवा के महासचिव गुरमीत सिंह देओल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेक्टर को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय आदर्श सांस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेद्र सोरोत ने कार्यक्रम से प्रभावित होकर इस नुक्कड़ नाटक का मंचन अपने विद्यालय में करवाने के लिए भी टीम सदस्यों को आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को उत्तरांचल मैत्री संघ के प्रधान देवेंद्र चौधरी ने भविष्य में प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और स्वच्छता के लिए विभिन्न उपायों को जीवन में धारण करने व अन्य लोगों को भी इस ओर प्रेरित करने की संकल्प शपथ दिलवाई। फीवा महासचिव गुरमीत सिंह देओल के द्वारा कार्यक्रम के समापन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
(रिपोर्टःनिकिता गोयल)
