
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(10 अप्रैल): कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए इकोग्रीन ने भी अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। बता दें कि इकॉग्रीन कंपनी पूरे फरीदाबाद में घर घर से कूड़ा उठाने के अलावा पूरे शहर में लगभग 400 खत्तों से भी कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है। शुरुआत में जब सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव के टीके की शुरुआत की थी तब कर्मचारियों ने इतना उत्साह नहीं दिखाया था और इस कोरोना के बचाव के टीके को लेकर डर था। लेकिन अब कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं,जिसको देखते हुए इकोग्रीन के कर्मचारियों ने भी टीकाकरण करवाया। पूरे फरीदाबाद में इकोग्रीन के लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं।

इकोग्रीन के आईईसी मैनेजर विनोद देवधर ने बताया कि फरीदाबाद के स्वास्थ्य अधिकारी की मदद से सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। इकोग्रीन कंपनी डबुआ डिस्पेंसरी में डॉ शिवा, डॉ यतेंद्र, निशांत और नीलम रानी का धन्यवाद करती है की उनके सहयोग से इकोग्रीन के कर्मचारियों का टीकाकरण करवाया गया। विनोद देवधर ने बताया कि टीके से ही कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ा जा सकता है। सभी कर्मचारी इस महामारी को देखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का रोजाना उपयोग करते हैं। इस महामारी से बचने का सिर्फ एक ही मूल मंत्र है दवाई भी और कड़ाई भी। हम सभी से अपील करते हैं कि अपना नंबर आने पर जरूर टीकाकरण करवाएं और मास्क और सैनिटाइजर का निरंतर इस्तेमाल करते हुए इस महामारी को भगाए।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन

