
नवभास्कर न्यूज.बल्लबगढः इंडियन आयुष मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ विजेंद्र पाल सिंगला की माता श्रीमती राजरानी का बुधवार को निधन हो गया। 80 वर्षीय राजरानी स्वर्गीय डॉ धर्मपाल सिंगला की धर्मपत्नी थीं एवं पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार, दो पुत्र, चार पुत्रियां एवं भतीजे भतीजी तथा पोते पोतियां आदि छोड़कर गई हैं।
बल्लबगढ़ के तिगांव रोड स्थित श्मशान घाट में उनके जयेष्ठ पुत्र डॉ विजेंद्र पाल सिंगला ने उन्हें मुखाग्नि दी। छोटे पुत्र जितेंद्र सिंगला एडवोकेट पिछले कुछ वर्षों से अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ के प्रधान पद का दायित्व निभा रहे हैं। अंत्येष्टि में मुख्य रूप से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पार्षद दीपक चौधरी, अजय राठौर, जिला बार एसोसिएशन से जे पी अधाना, एन के गर्ग, रघुवेश सिंघल, अनिल पाराशर, ग्रीवेंस कमेटी फरीदाबाद के सदस्य लाला ईश्वर दयाल गोयल, एस पी जैन, पारस जैन, महेश गोयल, हरियाणा व्यापार संगठन के जिला प्रधान प्रेम खट्टर, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)