
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद ,6 सितंबर : इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर सेक्टर 25 बल्लभगढ़ के चेयरमैन जीतराम फोगाट की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में देवेंद्र गोयल को प्रधान बनाया गया वही कपिल अग्रवाल को महासचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर ऋषि पाल गुप्ता को चुना गया। चुने हुए पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह एसोसिएशन के हित के लिए कार्य करेंगे और अपनी जिम्मेवारी पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सीनियर वाइस चेयरमैन बाबूराम यादव , वाइस चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा व पूर्व प्रधान रमेश शर्मा और अमृत कोचर ने चुने गए नए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी दिशा निर्देशों का पूरा ख्याल रखा गया। चेयरमैन जीतराम फोगाट ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है और प्रशासन से समस्याओं का निदान कराया जाता है। पिछले कई वर्षों से एसोसिएशन अनेक कार्य करने में संलग्न है और लोगों के लिए सामाजिक कार्य भी करती आ रही हैं। पिछले कई सालों से इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं जिन का लेखा जोखा बैठक में दिया गया और आगामी कार्यों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया ।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)