
-150 से ज्यादा स्टूडेंट्स दिखाऐंगे दम
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः वुशु अमेचर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा पहली इंटर स्कूल वुशु प्रतियोगिता 2022 का आयोजन रविवार 18 दिसंबर को सैक्टर 9 स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में किया जाऐगा। एसोसिएशन के महासचिव राम भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल एवं एकेडिमयों से लगभग 150 से ज्यादा खिलाडी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आरंभ सुबह करीब 9 बजे से होगा और दोपहर तक प्रतियोगिता का समापन होगा। इसके बाद शाम को प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया जाऐगा। इस कार्यक्रम में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ की सह संयोजक पुनीता झा,हेराल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवदीप यादव ,डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विकास गोंसाई तथा नवभास्कर न्यूज के एडिटर योगेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे,जो विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
इस मौके पर वुशु एसोसिएशन फरीदाबाद के वाईस प्रेसिडेंट सुनील राजपूत व आर्गनाईजिंग सेक्रेटरी संतोष थापा कोच व रैफरी कामिनी शेट्टी,आमिर खान,राकेश,मनीष सिंह,संदीप थापा,लक्ष्मन दास तथा मनीष गिरि भी मौजूद रहेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)