
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढः हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत का दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि इस स्कूल की इमारत हरियाणा की सबसे सुंदर इमारत बनाई जा रही है, जिसका उद्घाटन जल्द ही सरकार करने जा रही है। छात्रों के लिए इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को इमारत का दौरा किया और उसमें अभी अंतिम चरण में चल रहे कार्य का जायजा लिया ।वही ठेकेदार को जल्द से जल्द बचे हुए कार्य को पूरा करने की हिदायत दी।पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मौके पर मिले जेई विनोद को भी आदेश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराएं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा में करीब 9 करोड़ की लागत से बहुमंजिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबेडकर चौक का निर्माण हुआ है ,जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाना है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)

