
नवभास्कर न्यूज.नई दिल्लीः आई एम ए आयुष राष्ट्रीय संस्था द्वारा धनवंतरी दिवस का आयोजन दिल्ली के हिंदी भवन प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें फरीदाबाद के चिकित्सकों को उनके संस्था के प्रति समर्पण व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि चाहे जो भी हो, ज्ञान किसी विज्ञान का ही क्यों ना हो वह बांटने से ही बढ़ता जाता है, भगवान धनवंतरि जी ने सृष्टि रचना के दौरान समुंद्र मंथन करके मानव कल्याण के लिए बीमारियों से दूर रहने के लिए और बीमार व्यक्ति की चिकित्सा के लिए जो ज्ञान दिया उसका नाम आयुर्वेदिक विज्ञान है। इस विज्ञान को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्होंने देश भर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया। जिसमें फरीदाबाद से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सी बी पाराशर, जिला महासचिव डॉ दीपक जैन,जिला कोषाध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह,डा एन के गोयल, वूमेन सैल की जिला अध्यक्ष डॉ किरण स्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष डा मीना बंसल व संयुक्त सचिव डा मोनिका दीप को एक्सलैंस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य डॉ टी सी गोयल, हरियाणा प्रदेश महासचिव डॉ वी पी सिंगला, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अनिल गुप्ता,डा. सी प्रकाश, डा. आकाशदीप ,डा. राकेश भाटिया, डॉ आदित्य वत्स व डॉ राधिका वत्स भी मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)