
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः आदर्श नगर थाना एरिया की मुकेश कालोनी में बीती रात दो युवक एक बुजुर्ग पर हमला कर उनका मोबाइल व पर्स छीनकर ले गए। बुजुर्ग अपने घर के बाहर खाना खाकर टहल रहे थे। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की।
जानकारी के मुताबिक मुकेश कालोनी में रहने वाले अधिवक्ता अमित गुप्ता ने बताया कि उनके पिता राजकिशोर गुप्ता रविवार रात करीब 9 बजे खाना खाकर घर के बाहर गली में टहल रहे थे। इसी दौरान दो युवक भागते हुए अचानक आए और उनके पिता राजकिशोर गुप्ता पर हमला कर दिया। एक युवक ने उनका गला दबाकर उन्हें नीचे गिरा दिया और दूसरे युवक ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। युवक ने उनका गला दबाकर उन्हें जमीन पर ही दबोचे रखा और दूसरे युवक ने उनकी जेबों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। युवक ने उनकी जेब से पर्स निकाला और उन्हें वहीं पडा छोडकर वहां से दोनों युवक फरार हो गए। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद उनके पिता ने शोर मचाया किंतु दोनों बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गए।बदहवास हालत में राजकिशोर गुप्ता घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। अधिवक्ता अमित गुप्ता ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल