
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादःडिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव ,पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा एवं डीटीओ जितेंद्र गहलावत के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम कम सचिव मंगलेश कुमार चौबे के आदेश अनुसार रविवार को रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) की टीम ने अजरोंदा चौक फ़रीदाबाद पर ऑटो रिक्शा चालको को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बिजेंद्र सैनी ने ड्राइवर सीट पर बैठी सवारियों को बताया की सड़क पर आपकी जान को ख़तरा है। ओवरलोड ऑटो कभी भी कहीं भी पलट सकता है इसलिए थोड़ा इंतज़ार करें, पर कभी अधिक सवारी वाले ऑटो में ना बैठे। ड्राइवर सीट के दोनो तरफ़ सवारी ना बैठें। उन्होंने कहा कि अपने घर से जल्दी निकले, अकसर देरी होने के कारण जल्दबाज़ी में बड़ी दुर्घटना हो जाती है। सड़क पर पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में परेशानी होती है इसलिए ऑटो हमेशा ज़ेब्रा लाईन के पीछे रोके। कभी भी सवारी देख ऑटो को बीच सड़क में ना रोके, ऑटो स्टैंड पर ही रोके। ऑटो को अपनी निर्धारित लेन में चलाए। सड़क नियम न तोड़ें , लाल बत्ती पार ना करें, हेलमेट व सीट बेल्ट ज़रूर लगाए।
इस जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस से मनोज , अमित व हरकिशन , स्टेट रोड़ सेफ़्टी मेम्बर देवेंद्र सिंह, रोड़ सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी व हिमांशु मौजूद रहें ।
फोटो कैपशन:ऑटो चालकों को ज़ेब्रा लाईन के बारे में बताते बिजेंद्र सैनी संग ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी मनोज
(रिपोर्ट:योगेश अग्रवाल.9810366590)