
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा की और से अजरौंदाव दौलताबाद की जमीन पर बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर अजरौंदा और दौलताबाद के किसानों ने सोमवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन कर समर्थन दिया और फरीदाबाद के एस डी एम को जिला उपायुक्त के नाम किसानो के साथ ज्ञापन सौंपा।किसानों का आरोप है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी सरकार उन्हें मुआवजा नहीं दे रही है। बलजीत कौशिक ने बताया कि किसानों की अजरौंदा व दौलताबाद की जमीन 1995 में अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमे सैक्टर 20ए, 20बी काटे गये थे। जो कि 1998 में पूरी हो गई । बाद में मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर यह लोग सुप्रीम कोर्ट गए जहां से 11 मार्च 2019 में इनके पक्ष में फैसला सुना दिया गया । उन्होंने बताया की 2019 में कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिए थे लेकिन तब से अब तक उन्हें मुआवजे की पूरी राशि नहीं दी गई है। किसानो को अधिकारी लगातार फरीदाबाद और चंडीगढ़ के बीच धक्के खिलवाते रहे और अब जाकर अधिकारी कह रहे हैं कि सरकार के पास अभी किसानों का भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है । श्री कौशिक ने बताया की सरकार को इन दोनों गांव के किसानों को लगभग 400 करोड रुपए का भुगतान करना है। लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहाकि अगर सरकार के पास उन्हें भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है तो उन्हें जमीन वापस दे दी जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जल्द ही सुनवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी। उन्होने कहाकि अगर किसानो की मांग पूरी नहीं हुई तो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा व प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुडा विधानसभा में किसानों की मांग को उठाएँगे। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला, अमर सिंह, टेक चंद सैनी,लाल सिंह एडवोकेट, चंद्रपाल सिंह धनकड़,लाल सिंह,साधुराम सैनी,गोपाल,सुरेंद्र सैनी,बबलू चौधरी मौजूद थे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
