
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रोहा धाम से चली अग्रकुल देवी महालक्ष्मी की रथयात्रा का सैक्टर-3 में पधारने पर श्री अग्रसेन समाज फरीदाबाद, महिला मंडल सैक्टर- 3 एवं आर एस एस. शिवाजी नगर द्वारा सैक्टर- 3 में भव्य स्वागत किया गया। श्री अग्रसेन समाज के उपाध्यक्ष डॉ संजय गर्ग एवं सैक्टर- 3 के संयोजक सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 18 रथों पर यह यात्रा पूरे राष्ट्र के अग्रवालों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। रथयात्रा का सैक्टर- 3 के हाउसिंग बोर्ड के बाजार में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं द्वारा जलपान का प्रबंध भी अनेक स्थानों पर किया गया।

रथयात्रा के स्वागत में अग्रवाल परिवारों की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। रथयात्रा के समापन पर सभी ने रघुनाथ मंदिर, सैक्टर- 3 में महालक्ष्मी जी की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने एक सभा को भी संबोधित किया। सभा में मुख्य रूप से सुजाता जैन ,मंजू गर्ग, दीपा बंसल ,सरिता गोयल ,अंजू, राधा चारु ,कंचन, नीरज ,पायल मित्तल के साथ-साथ पूर्व पार्षद राव रामकुमार, निवर्तमान पार्षद पवन राव, दिनेश गोयल, ब्रज किशोर तायल, प्रवीण गर्ग, सुमेर मित्तल,राजेन्द्र शर्मा, डॉ .पी. के अग्रवाल सहित समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रथयात्रा के स्वागत के उपरांत भंडारे का आयोजन मुकेश मित्तल ने किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)