
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़,25 अक्तूबरः शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ऐसा लगता है जैसे अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है। बीती रात अज्ञात लोगों ने बल्लबगढ के मैन बाजार में स्थित दो दुकानों के शटर बीच मे से रॉड जैसी किसी वस्तु से उठा दिए और चोरी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो पाए। ये घटना रविवार रात लगभग 8:30बजे की है। जबकि इस टाइम बाजार में अच्छी खासी भीड़ भाड़ रहती है, लेकिन कल करवाचौथ का त्यौहार होने के कारण बाजार की दुकाने जल्दी बन्द हो गयी और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने दो दुकानों को चोरी के इरादे से अपना निशाना बना लिया। दोनों दुकानों में से एक दुकान में किरायदार रहता था जिसने अभी कुछ दिन पहले ही दुकान खाली की थी ओर दूसरी दुकान में रेडीमेड कपडों का पूरा समान रखा हुआ था। दुकान मालिक सुंदर ने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही वो अपनी दुकान बंद कर घर गए थे और कुछ समय पश्चात ही बाजार से उनके पास खबर आई कि उनके दुकान का शटर उखड़ा पड़ा है। वह तुरंत दुकान पर पहुँचे ओर अपनी व अपने पड़ोस की दुकान का शटर उखड़ा देख अग्रसैन चौकी पुलिस को सूचित किया।उन्होंने बताया कि दुकान में से कुछ भी चोरी नही हुआ, सब कुछ सही सलामत है। शायद चोर लोगों के आने की आहट सुनकर भाग गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की। पुलिस का कहना है कि शटर उखाडने वाले अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा.रहा है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि शहर के इस मुख्य बाजार में आए दिन अपराधिक वारदातें बढती जा रही हैं। हाल ही में मुख्य बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं के बैग कट गए। कुछ दिन पहले ही बाजार में खरीदारी करने आये एक ग्राहक की बाइक भी चोर चुरा कर ले गए थे।