
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादःअग्रसेन समाज सेक्टर 8 ने महीने में एक बार गरीब लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए महाराजा अग्रसेन रसोई की शुरुआत की है। इस रसोई के तहत प्रतिमाह लगभग 250 गरीब लोगों को निशुल्क रोटी, सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी।
महाराजा अग्रसेन रसोई के तहत पहले कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 8 हुडा मार्किट से की गई, जिसमें फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता के भाई राकेश गुप्ता मुख्य अतिथि एवं उद्योगपति संजय गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अग्रसेन समाज सेक्टर 8 को महाराजा अग्रसेन रसोईं कार्यक्रम प्रारम्भ करने पर बधाई दी।
अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं महाराजा अग्रसेन रसोईं कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्याम सुंदर मंगला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रसोई कार्यक्रम में प्रतिमाह महीने के आखिरी रविवार को लगभग 250 गरीब लोगों को समाज के द्वारा निशुल्क रोटी, सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन रसोईं के इस कार्यक्रम को अग्रसेन समाज सेक्टर 8 द्वारा संचालित किया जाएगा लेकिन सेक्टर 8 से बाहर भी यदि कोई अग्रवाल संस्था या व्यक्ति इसमें सहयोग करेगा तो उसका स्वागत है।
अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के मुख्य संयोजक सुनित गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रसोई के तहत अग्रवाल समाज का कोई व्यक्ति अपने घर में जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए समाज को कम से कम 100 रोटी का 5 रुपये प्रति रोटी के हिसाब से सहयोग कर सकता है जिससे महीने के आखिरी रविवार को रसोई का कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों में खाना वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन के गर्ग, आर पी गुप्ता, पवन गोयल, संतोष गर्ग, महेश कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, महेश चंद गुप्ता, राधे श्याम बंसल, सतीश गुप्ता, लीलाधर अग्रवाल, वी पी जिंदल, विवेक बंसल, पी सी सिंगला, हेमंत अग्रवाल, अशोक मंगल, सुंदर गोयल एवं अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)