
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि अग्रवालों के जनक महाराजा अग्रसेन की 5144 वीं जयंती के उपलक्ष में अग्रसेन भवन में आयोजित यज्ञ में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, सूरज सिंगला, राजू मित्तल, घनश्याम मित्तल, विजय मंगला, पंकज सिंगला, ललित मित्तल, तरुण गोयल, दिनेश मंगला, राजकुमार गर्ग, वीरेंद्र गोयल, डॉ अभिलाष मंगला, शुभम सिंगला, सागर गुप्ता आदि ने यज्ञ में आहुति डाली।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन, धर्म, शौर्य, समानता, अहिंसा एवं न्याय का प्रतीक था। महाराजा अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवान दास गोयल, कैलाशचंद गर्ग, टेकचंद अग्रवाल, डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, रमेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, बलराम गर्ग, विनोद अग्रवाल, जय किशन गर्ग, राजेश गुप्ता, विनोद मित्तल, पवन जैन, शशांक जैन, अशोक मंगला उपस्थित थे।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल.9810366590)