
नवभास्कर न्यूज,फरीदाबाद,01 अक्तूबरः महाराजा अग्रसेन का 5146 वां जयंती उत्सव अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा चावला कॉलोनी में मनाया जाएगा। समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को काव्य गोष्ठी के साथ जयंती उत्सव का प्रारंभ होगा। काव्य गोष्ठी का आयोजन दोपहर 2 बजे से अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी में होगा। शुक्रवार को जयंती की तैयारियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के विषय में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 7 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में प्रातः 9 बजे यज्ञ किया जाएगा। उसी दिन शाम को अग्रसेन दरबार चौक, चावला कॉलोनी पर महाराजा अग्रसेन की महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। इसके बाद 17 अक्टूबर को प्रथम वैवाहिक मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा। ललित गोयल ने बताया कि विवाह योग्य अग्रवाल युवक एवं युवतियों के अभिभावक एक दूसरे से परिचय का आदान प्रदान करेंगे एवं रिश्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। वैवाहिक मंगल मिलन कार्यक्रम को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है।
तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में घनश्याम मित्तल, विजय मंगला, दीपक मित्तल, राजेश बंसल, दीपक अग्रवाल, राजीव गोयल, दिनेश मंगला, सुमित मंगला, नरेश अग्रवाल, परवीन गर्ग, गोपाल अग्रवाल, वरुण गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)