
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5146 वीं जयंती पर आयोजित अग्र भागवत कथा का समापन यज्ञ के साथ हुआ। समिति के प्रवक्ता ललित गोयल एवं सचिव पंकज सिंगला ने बताया कि अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर पिछले 4 दिनों से अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। कथा व्यास जयपुर से पधारे, परम आदरणीय गुरु नर्मदा शंकर ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में श्रोताओं को कथा का रसपान कराया। अग्रसेन जयंती के अवसर पर समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के जीवन से संबंधित अनेक प्रसंगों को कथा में सुनाया गया।

पांचवें दिन कथा के समापन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने पूर्ण आहुति डालकर यज्ञ का समापन किया। इस अवसर पर अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, संगठन मंत्री दीपक मित्तल, भगवान दास गोयल, कन्हैया गोयल, गोपाल अग्रवाल, डॉ दीपक सिंगला, सागर गुप्ता राकेश कंसल यशवंत मंगला के साथ-साथ समाज के अनेकों व्यक्ति उपस्थित थे। यज्ञ के उपरांत महाराजा अग्रसेन दरबार चौक पर महाराजा अग्रसेन एवं 18 राजकुमारों को मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल के साथ समाज के अन्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)