
–हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद, 29 सितम्बर : अग्रवाल सभा ओल्ड फरीदाबाद द्वारा हर बार की तरह इस बार भी महाराजा अग्रसेन जयंति बड़े धूमधाम से आयोजित की गई। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अंतराष्ट्रीय कवि व गीतकार दिनेश रघुवंशी सहित अन्य कवियों ने अपने कविता पाठ से समां बाधां। इस मौके पर सभा केे संरक्षक जयप्रकाश गुप्ता, जगदीशचंद गोयल, श्रीकिशन मेंहदी वाले व विष्णु गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मौके पर सुबह पहले हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तथा उसके बाद ध्वजारोहण होगा किया। सायं को हास्य कवि सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा जहां मंच संचालन किया गया तथा हास्य कवि व व्यंगकार पवन आगरी, हास्य कवयित्री दीपाली जैन जिया, ओजस्वी कवयित्री प्रीति अग्रवाल, हास्य कवि महेश गर्ग बेधडक़ ने अपनी कविताओं से श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडो ऑटोटेक लिमिटेड के चेयरमैन एसके जैन मौजूद रहें।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरीश कुमार गुप्ता, सीएमडी केसर एप्लायंसेस व डा. राकेश गुप्ता सीएमडी सर्वोदय अस्पताल मौजूद रहे। इस मौके पर आए हुए अतिथियों का विशेष रूप से स्वागत-अभिनंदन किया गया तथा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल कर महाराजा अग्रसेन की जयघोष किया गया। इस मौके पर जयप्रकाश गुप्ता व विष्णु गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के एक रुपया एक ईंट के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाना उनकी सभा का लक्ष्य है तथा महाराजा अग्रसेन जयंति केवल अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लोग भी मनाते हैं जोकि समाज के लिए हर्ष और गौरव का विषय है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुभाषचंद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता, प्रशासंत गुप्ता, उपाध्यक्ष, महेश सिंघल महासचिव, महेशचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष, स्कूल प्रबंधक लक्ष्मण गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भी महाराजा अग्रसेन से प्रेरणा लेकर महाराजा अग्रसेन की महिमा का बखान करें।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)