अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए बलराम गर्ग
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः (योगेश अग्रवाल)
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष अशोक बुबानी वाला ने संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुबानी वाला ने बल्लभगढ़ निवासी बलराम गर्ग को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। बुवानीवाला ने बताया कि बलराम गर्ग को समाज के प्रति उनके अतुल्य योगदान को देखते हुए उनकी जिम्मेदारी बढाते हुए उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया है।इससे पहले पिछली योजना में वह सक्रिय लोकसभा अध्यक्ष के पद पर थे। इस पद पर रहते हुए उन्होंने समाज हित के अनेक कार्य किए। उनकी समाज के प्रति काम करने की लगन को देखते हुए उनको प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बुवानीवाला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गर्ग पूरी मेहनत और ऊर्जा के साथ काम कर समाज के संगठन को और मजबूत करेंगे। अपनी नियुक्ति पर बलराम गर्ग ने प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने लोकसभा के बाद प्रदेश की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वे साथियों के सहयोग से पूरी निष्ठा व लगन से निभाने का प्रयास करेंगे। बलराम गर्ग की नियुक्ति पर वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास गोयल, सुभाष गुप्ता, कन्हैया गर्ग, टेकचंद मंगला, नरेश अग्रवाल, हरीश गर्ग, कैलाश गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, दीपक गोयल व अरविंद गुप्ता सहित समाज के अन्य लोगों ने बधाई दी और खुशी जाहिर की।