
नवभास्कर न्यूज, बल्लभगढ़: अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद और नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को दिव्यांगता जांच तथा सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 60 से अधिक दिव्यांगों को सहायक उपकरण व ट्राई साइकिल दी गईं।

अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि
चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए कैंप में डीसीपी मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास तथा समाजसेवी बिमल कुमार खंडेलवाल कुमार विशिष्ट अतिथि थे।

शिविर में नारायण सेवा संस्थान के शाखा अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता, प्रभारी मुकेश शर्मा, महेश गोयल, विपिन कुमार व तरुण गुप्ता का भी सहयोग रहा। मुख्य अतिथि डॉ अर्पित जैन ने इस बात के लिए खुशी जाहिर की कि दिव्यांगों के लिए अग्रवाल वैश्य समाज काम कर रहा है। हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए टीम को बधाई दी।

दिव्यांगों के लिए लगाए गए शिविर में संयोजक केदारनाथ अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, कपिल सिंगला, सांवलिया गुप्ता, ललित बंसल, राजन गुप्ता, कैलाश गर्ग, अतुल सिंगला, जय प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, मनोज अग्रवाल, सीमा जैन, सीमा अग्रवाल, सुनीता रानी अधिवक्ता, जितेंद्र सिंगला तथा ललित गोयल का विशेष योगदान रहा। केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन

