
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद की टीम द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर बल्लभगढ़ अग्रसेन भवन में 5 सितंबर को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाऐगा। इसकी तैयारियों को लेकर समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम संयोजक केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में यूपीएससी की परीक्षाओं में फरीदाबाद क्षेत्र से उत्तीर्ण हुए बच्चों हिमांशु जैन अंकुश मंगला व आशिमा गोयल को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
लोकसभा क्षेत्र के प्रधान प्रवीण गर्ग व जिला अध्यक्ष बिशन चंद बंसल ने बताया कि इस शिविर में प्रत्येक रक्तदाता व कुछ कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। शिविर की तैयारियों के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमेश अग्रवाल के साथ योगेश गुप्ता, सुनील मंगला, रामकिशन बिंदल,कैलाश गर्ग, जितेंद्र सिंगला, ललित गोयल,अजय मित्तल, सोनू गर्ग,अतुल सिंगला, राजन गुप्ता सहित समाज की पूरी टीम को जिम्मेदारी सौंंपी गई। प्रवीण गर्ग ने बताया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक आगुनतक से मास्क लगाकर आने का विशेष आग्रह किया जा रहा है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)
