
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः
अग्रवाल वैश्य समाज, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र द्वारा अग्रवाल धर्मशाला चावला कालोनी, बल्लभगढ में एक विशाल रक्तदान शिविर एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अग्रवाल समाज के हिमांशु जैन, अंकुश मंगला व आशिमा गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कोरोनाकाल के दौरान अभावग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए श्री राधे मित्र मंडल (रजि०) चावला कालोनी बल्लभगढ के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता व दिनेश मंगला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, प्रदेश संगठन सचिव केदारनाथ अग्रवाल, संरक्षक राजेश अग्रवाल, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, जिला अध्यक्ष बिशन चन्द बंसल, महासचिव राजन गुप्ता, उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील मंगला व बल्लभगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने श्री राधे मित्र मंडल को शुभकामनाये दी।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)