
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादःअग्रवाल वैश्य समाज की टीम द्वारा लगातार लगते रक्तदान शिविर व अन्य समाज हित के कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 74 वे गणतंत्र दिवस पर सेक्टर 12 में परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल वैश्य समाज की टीम को सम्मानित किया गया। टीम की तरफ से प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल व जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने सम्मान ग्रहण किया व इस सम्मान के लिए प्रशासन का आभार जताया। केदारनाथ अग्रवाल ने बताया की अग्रवाल वैश्य समाज पिछले कई सालों से लगातार समाज हित के कार्य करता रहा है इस पुरस्कार के बाद समाज की टीम दोगुने उत्साह के साथ काम करेगी।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)