
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,24 दिसंबरः अग्रवाल वैश्य समाज का वार्षिक उत्सव एवं आम सभा की बैठक का आयोजन 26 दिसम्बर 2021 को कुसुम गार्डन सेक्टर 3 तिगांव रोड बल्लभगढ़ में होगा। लोकसभा अध्यक्ष प्रवीण गर्ग व संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि 26 दिसंबर को यह आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होकर दुपहर 3 बजे तक चलेगा जिसकी अध्यक्षता अशोक बुवानीवाला (प्रदेशाध्यक्ष, अग्रवाल वैश्य समाज) करेंगे।इस आयोजन में रामनिवास गोयल (दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष) मुख्य अतिथि होंगे तथा नरेंद्र गुप्ता (विधायक फ़रीदाबाद) दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे व दीपक मंगला(विधायक पलवल),जय प्रकाश अग्रवाल,विजय सोमाणी विशिष्ट अतिथिगण के रूप में शिरकत करेंगे। इस आयोजन में वैश्य समाज के लोगो को ज्यादा संख्या में जोड़ने के लिए नए पंजीकरण किए जाएंगे और उसके साथ ही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जाएगी। केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में संगठन के पिछले दो साल की कार्यशैली के बारे में बात की जायेगी तो वही भविष्य में अग्रवाल समाज के हित में कार्य करने की रणनीति बनाई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान चरखी दादरी के बलराम गुप्ता,फ़रीदाबाद के केदारनाथ अग्रवाल, अम्बाला की अनिता सिंगला,सफीदों से सरोज गोयल ओर सिरसा से आकाश चाचाण को वैश्य श्री रत्न से सम्मानित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम होने के बाद अग्रवाल समाज की आम सभा बैठक की जाएगी ओर उसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए चुनाव कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज विभिन्न जिला मुख्यालयों पर सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है ताकि वैश्य समाज एकजुट होकर शक्ति के रूप में उभर कर सामने आए।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने वैश्य एक्सप्रेस नाम से एक मासिक पत्रिका का प्रकाशन भी आरम्भ किया है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)