
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद.07 जुलाईः अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ की एस. सी./एस.टी./ओ. बी. सी. एंड माइनॉरिटी सेल, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के द्वारा प्रचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता के दिशा निर्देशन में नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया I जिसका मुख्य विषय था “एसo सीo/एसo टीo/ओo बीo सीo एंड माइनॉरिटी सेल” को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना I प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता ने विषय की विस्तृत जानकारी दी और इस तरह के वेबिनार करने पर डॉ. रामचन्द्र, कनवीनर एस. सी./एस. टी.सेल का मुख्य रूप से धन्यवाद किया I

मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो. रजित कुमार संत, अग्रसेन कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने मुख्य रूप से एसo सीo/एसo टीo/ओo बीo सीo व माइनॉरिटि कैटेगरी के विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में डिटेल में डिसकस किया I उन्होने केंद्र व राज्यों द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को विशेष रूप से संक्षिप्त में बताया। इस वेबिनार में राज्य के कई महाविद्यालयों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लियाI

इस वेबिनार के संयोजक डॉ.रामचंद्र पुस्तकालयाध्यक्ष ने भी विद्यार्थियों को मिलने वाली भिन्न भिन्न सुविधाओं पर प्रकाश डाला। अंत में विशेष रूप से जुड़े सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया I
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन