
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ(11मार्च): अग्रवाल महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के परामर्श केंद्र के तहत आज सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया। प्रथम दिन मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर एनसी प्रकाश, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु एवं प्रोफेसर एसपी थियागराजन, श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी चेन्नई रहे।

इस कार्यक्रम में पूरे देश से भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। पहले दिन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को यह बताने का रहा की प्रत्यायन के माध्यम से एकेडमिक एक्सीलेंस कैसे प्राप्त की जा सकती है तथा महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और उसकी क्या क्रियाएं होनी चाहिए ताकि महाविद्यालय में गुणवत्ता पर मूल्य आधारित शिक्षा दी जा सके एवं एक वातावरण तैयार किया जा सके ताकि जब महाविद्यालय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के लिए जाएं तो उन्हें एक अच्छा सम्मानजनक ग्रेड प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा की संस्थाओं को ग्रेड या एडिशन के लिए नहीं बल्कि क्वालिटी कल्चर के लिए काम करना चाहिए और जब एक माहौल संस्था में विकसित हो जाता है तो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती है। मुख्य वक्ता ने एजुकेशन 4.0 की भी बात की। उदघाटन सत्र में प्राचार्य कृष्णकांत गुप्ता ने इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक डा. मनोज शुक्ला ने सभी का स्वागत किया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन


