
-डॉ कांत ने विगत 30 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में किये है अनेक उत्कृष्ट कार्य
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन एवं प्रत्यायन करने वाली संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बंगलुरु अपनी सामान्य परिषद एवं कार्यकारी परिषद के माध्यम से कार्य करती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली एवं नैक सामान्य परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल सिंह ने अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के प्राचार्य डॉ कृष्णकांत को नैक सामान्य परिषद का सदस्य नामित किया है। यह नामांकन डॉ कांत के विगत 30 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट् कार्यों का प्रतिफल है। ज्ञात हो की विगत वर्ष 2019 में नैक द्वारा महाविद्यालय को A++ ग्रेड CGPA 3.57 के साथ दिया गया और अग्रवाल महाविद्यालय नैक के संशोधित प्रत्यायन ढांचे में यह ग्रेड प्राप्त करने वाला देश का प्रथम महाविद्यालय बना, जो की डॉ कृष्णकांत के गुणवत्ता संवर्धन के सतत प्रयासो के द्वारा ही संभव हो सका। डॉ कांत ने यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल सिंह का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। डॉ कांत का इस परिषद का सदस्य नामित होना उनके लिए व्यक्तिगत रूप से ही नहीं अपितु समस्त महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान देवेंद्र गुप्ता, उपप्रधान डॉ वासुदेव गुप्ता, महासचिव अमित विजय एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने डॉ कांत को बधाई दी।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल