
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के रिसर्च डेवलपमेंट कौंसिल एंड लर्निंग रिसोर्स सेन्टर द्वारा प्राचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता के दिशा निर्देशन में नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया I जिसका मुख्य विषय था “रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड टेक्निक्स इन हायर एजुकेशन “। प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता ने विषय की विस्तृत जानकारी दी और इस तरह के वेबिनार करने पर रिसर्च डेवलपमेंट कौंसिल एंड लर्निंग रिसोर्स सेन्टर का मुख्य रूप से धन्यवाद किया I मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो.एस.के. चक्रवर्ती, प्रो. मनोज कुमार, डीन स्वामी विवेकानंद स्कूल ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस एंड हेड डेपार्टमेंट ऑफ़ लाइब्रेरी एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी असम , सिल्चर थे I प्रो. एस.के. चक्रवर्ती न हाऊ टू रिसर्च , व्हेन टू रिसर्च एंड व्हाय टू रिसर्च पर फोकस किया व पीएचडी रिसर्च स्कॉलर को आने वाली प्रॉब्लम्स का डिटेल में डिसकस किया I मनोज कुमार सिन्हा ने रिसर्च मेथोलोजी व टेक्निक्स को पूरे डिटेल में भिन्न-भिन्न टूल्स के माध्यम से समझाया। उन्होंने बताया की कोई भी रिसर्च स्कॉलर कैसे अपने रिसर्च टॉपिक को सेलेक्ट करें तथा वे कौन-कौन से माध्यम हैं ,जिनके द्वारा वे अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं I प्रो. सिन्हा ने क्वालिटी रिसर्च पर फोकस किया। इस वेबिनार में भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया I इस वेबिनार के संयोजक डॉ. रामचंद्र पुस्तकालयाध्यक्ष ने भी रिसर्च मेथोलोजी तथा तकनीक पर प्रकाश डाला। कार्यकर्म का संचालन डॉ सारिका, डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश के द्वारा किया गया I डॉ गीता गुप्ता, डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश के द्वारा सभी विशेष रूप से जुड़े प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)