
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः सेंट जॉन एम्बुलेंस (इंडिया), हरियाणा ब्रांच की 26वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा में अग्रवाल महाविद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 13 दिसंबर से एस डी कॉलेज अंबाला में प्रारंभ हुई सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) की हरियाणा ब्रांच की 26वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज 15 दिसंबर को समापन हुआ। तीन दिन चली इस प्रतिस्पर्धा मे अग्रवाल महाविद्यालय की टीम ने रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतिस्पर्धा मे पूरे हरियाणा वर्ष से 82 टीम ने सहभागिता सुनिश्चित की। प्रतिस्पर्धा में कड़े मुकाबले के चलते जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए,जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा और विकास चौधरी सेक्रेटरी, रेडक्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में महाविद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतिस्पर्धा के समापन सत्र के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारूदत्तारेय थे। उनके साथ श्री अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा सरकार गेस्ट ऑफ़ ऑनर की भूमिका में उपस्थित रहे। उन्होने सभी प्रतिभागियों का अपने संबोधन से उत्साह वर्धन किया तथा प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को मंच से सम्मानित किया व स्थान प्राप्त करने वाली टीम की मेडल व सर्टिफिकेट भी दिए। प्रिंसिपल डॉ कृष्ण कांत के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड व रेडक्रॉस इकाई की प्राथमिक उपचार में प्रशिक्षित विद्यार्थियों की टीम ने अंबाला में सम्पूर्ण हुई इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास के संचालक डा जयपाल सिंह, यूथ रेडक्रास के समन्वयक श्री सुभाष तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के समन्वयक डा देवेंद्र ने भी सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)