
–कॉलेज की तीन छात्राओं का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन
-अनमोल जैन ने जीता गोल्ड मैडल, डीएवी कॉलेज के हरदीप भी चुने गए।
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़,24दिसंबरः अग्रवाल कॉलेज के शूटरों ने गुरुवार को रोहतक के अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। जहां पुरूष वर्ग में अंतराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने गोल्ड मैडल जीता, वहीं छात्राओं में साक्षी ने गोल्ड मैडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। अग्रवाल कॉलेज की पुरूष व महिला टीम ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। खिलाड़ियों का शुक्रवार को कॉलेज पहुंचने पर शानदार अभिनंदन किया गया।
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता,कॉलेज के खेल इंचार्ज डॉ.के.एल.कौशिक, खेल प्रशिक्षक डॉ.जगबीर सिंह सहित कॉलेज के समस्त स्टॉफ ने इन दोनों टीमों के चयन पर बधाई देते हुए आगे बढ़ने की कामना की है। कॉलेज के खेल प्रशिक्षक डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि छात्र वर्ग में कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने 400 में से 387, शुभम ने 400 में से 384 तथा बादल ने 400 में से 384 स्कोर मारा। इसी प्रकार डीएवी कॉलेज के हरदीप ने भी 400 में से 384 का स्कोर मारा। इसी प्रकार छात्राओं में शाक्षी ने 400 में से 385, शिखा नरवाल ने 400 में से 381 तथा आरजू ने 400 में से 380 का स्कोर मारा। खेल प्रशिक्षक डॉ.जगबीर ने बताया कि इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता की टीम में छात्र व छात्राओं की टीम ने गोल्ड मैडल लेकर पहले नंबर पर रही। उन्होंने बताया कि अब यह विजेता छात्र-छात्राएं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)