
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,12 सितंबर: शिक्षक दिवस-2021 के उपलक्ष्य में, डॉ कृष्ण कांत, प्राचार्य, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ को शिक्षण और प्रशासन की अवधारणा का प्रचार-प्रसार करके शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए नवाचार और प्रेरणा के माध्यम से उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। सम्मान का प्रमाण पत्र उनकी भक्ति और समर्पण के लिए दिया गया है जिसने बढ़ते दिमाग के विकास और प्रगति के लिए मजबूत आधार बनाने में मदद की।
रविवार को इंडो इस्लामिक कल्चर सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल, द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब इलिनोइस यूएसए द्वारा डा. कृष्ण कांत को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जिला गवर्नर लायन अशोक शर्मा और सम्मान समिति के अध्यक्ष लायन तेजपाल सिंह खिलन ने उन्हें प्रदान किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)